कोरेंटाइन की व्यवस्था द आईबीआईएस की पहली और छठी मंजिल के 92 कमरों, द लेमन ट्री प्रीमियम की पांचवी मंजिल के 54 कमरों और रेड क्रॉस होटल की पांचवीं मंजिल के 36 कमरों में की गई है। जो भी यात्री कोरोना वायरस से प्रभावित देश की यात्रा से लौटे हों उन्हें 14 दिनों तक अलग-थलग रहना है।

कोरेंटाइन की व्यवस्था द आईबीआईएस की पहली और छठी मंजिल के 92 कमरों, द लेमन ट्री प्रीमियम की पांचवी मंजिल के 54 कमरों और रेड क्रॉस होटल की पांचवीं मंजिल के 36 कमरों में की गई है। जो भी यात्री कोरोना वायरस से प्रभावित देश की यात्रा से लौटे हों उन्हें 14 दिनों तक अलग-थलग रहना है। 


Popular posts
बौखलाए इमरान खान ने कहा: भारत-पाक के युद्ध का पूरी दुनिया पर पड़ेगा असर
आचार्य महावीर शास्त्री, मानसा के ब्रहमत्व में प्रिंसिपल अनु गोयल ने यज्ञ सम्पन्न कराया।
Image
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा रविवार से ऑटो और टैक्सी को भी डिसइंफैक्ट किया जा रहा है, ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
अयोध्या मामला : 'नमाज सड़कों पर भी होती है इसका मतलब यह नहीं कि सड़क आपकी'
बदहाल पाकिस्तान की नहीं गई अकड़, अब 'सशर्त' द्विपक्षीय वार्ता की पहल की