रसूलपुर डासना में खेल मैदान के विकास कार्यों का शिलान्यास
टाईम्स





 

 




फ्यूचर लाइन टाईम्स.. " alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />



एनटीपीसी दादरी कारपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसाआर गतिविधियों के अंतर्गत समीपवर्ती गांव रसूलपुर डासना में खेल मैदान के विकास कार्यों का शिलान्यास मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास द्वारा 24 फरवरी, 2020 को किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान शिवानंद शिशौदिया एवं अन्य ग्रामवासियों के साथ चर्चा करते हुए दास ने कहा कि गांव में खेल के मैदान बन जाने से ग्रामवासियों और युवा खिलाडियों को सुविधा मिलेगी। दास ने ग्राम प्रधान से गांव में एनटीपीसी दादरी द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी ली और जनहित में गांव में विकास में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस खेल मैदान के विकास कार्यो में नगर प्रशासन, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन  विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, अपर महाप्रबंधक टीए रंजन भाटिया, पंकज सक्सेना, आलोक अधिकारी एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग गौतम बुद्ध नगर के अधिकारियों सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।


Popular posts
बौखलाए इमरान खान ने कहा: भारत-पाक के युद्ध का पूरी दुनिया पर पड़ेगा असर
आचार्य महावीर शास्त्री, मानसा के ब्रहमत्व में प्रिंसिपल अनु गोयल ने यज्ञ सम्पन्न कराया।
Image
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा रविवार से ऑटो और टैक्सी को भी डिसइंफैक्ट किया जा रहा है, ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
अयोध्या मामला : 'नमाज सड़कों पर भी होती है इसका मतलब यह नहीं कि सड़क आपकी'
बदहाल पाकिस्तान की नहीं गई अकड़, अब 'सशर्त' द्विपक्षीय वार्ता की पहल की