कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड रोमांस से भरा होने वाला है. शो में फिल्म आशिकी की 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाने वाला है. शो में राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी एंट्री लेंगे. शो के प्रोमो वीडियो सामने आ गए हैं.
लेटेस्ट प्रोमो में भारती सिंह कम्मो बुआ बनकर आएंगी. भारती वीडियो में राहुल से कह रही हैं- जैकेट के नीचे छुप-छुप कर आशिकी करने वाले 1500 रुपये हैं आपके पास. इस पर कपिल कहते हैं 'बुआ तुझे शर्म नहीं आती. वहीं राहुल रॉय कहते हैं 1500 तो नहीं हैं पर तू ही जैकेट के नीचे आ जा. इसके बाद सभी हंसने लगते हैं'.