आचार्य महावीर शास्त्री, मानसा के ब्रहमत्व में प्रिंसिपल अनु गोयल ने यज्ञ सम्पन्न कराया।

टाईम्स 


" alt="" aria-hidden="true" />दिनाँक फरवरी 21, 2020 दिन शुक्रवार को आर्य समाज एवं आर्य पब्लिक स्कूल बरेटा, जिला मानसा में बोधोत्सव महाशिवरात्रि का पर्व बहुत हर्ष-उल्लास के साथ सुदर्शन गुप्ता प्रधान आर्य समाज बरेटा की अध्यक्षता में मनाया गया। आचार्य महावीर शास्त्री, मानसा के ब्रहमत्व में प्रिंसिपल अनु गोयल ने यज्ञ सम्पन्न कराया। आचार्य महावीर शास्त्री ने बताया कि आर्य समाज ही एक ऐसी महान संस्था है जो कन्या गुरुकुलों का संचालन करती है। आर्य समाज ही वास्तव में सनातन धर्म की रीढ़ की हड्डी है। आर्य समाज के बिना सनातन धर्म की कल्पना ही नहीं की जा सकती। नवोदित भजन गायिका निशा आर्या मानसा के भजन हुए। बाबू बनारसी दास बी• ए• जी के सुपुत्र सुदर्शन गुप्ता के निस्वार्थ सेवा भाव और अथक प्रयासों से  आर्य समाज एवं आर्य पब्लिक स्कूल बरेटा जिला मानसा में प्रतिवर्ष  बोधोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाता है।  इस मौके पर आर्य समाज के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता केवलकृष्ण, अंशुल गुप्ता, रश्मि गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापक-अध्यपिकाओं ने भाग लाया। प्रसाद विवरण और जलपान के उपरान्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


Popular posts
बौखलाए इमरान खान ने कहा: भारत-पाक के युद्ध का पूरी दुनिया पर पड़ेगा असर
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा रविवार से ऑटो और टैक्सी को भी डिसइंफैक्ट किया जा रहा है, ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
अयोध्या मामला : 'नमाज सड़कों पर भी होती है इसका मतलब यह नहीं कि सड़क आपकी'
बदहाल पाकिस्तान की नहीं गई अकड़, अब 'सशर्त' द्विपक्षीय वार्ता की पहल की