असदुद्दीन ओवैसी


एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने देशभर में NRC लागू करने की मोदी सरकार की योजना पर गुरुवार जमकर तंज कसा और निशाना साधा. AIMIM प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि इस प्रक्रिया से लोगों को खासकर अल्पसंख्यकों और 'कमजोरों' को मुश्किलें आने वाली हैं. ओवैसी ने ट्वीट किया, किया, 'खोदा पहाड़ निकला चूहा. अब BJP इसे हटवाना चाहती है, लेकिन पूरे भारत में इसे लागू करवाना चाहती है.' 'नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि भारतीयों को एक बार फिर लाइन में खड़ा कर दिया जाए, जिनके पास कागज नहीं हैं उन्हें हिरासत में ले लिया जाए और अल्पसंख्यकों तथा कमजोरों को बाबुओं की दया पर छोड़ दिया जाए. दुनिया में कहीं भी इतनी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है.'


Popular posts
बौखलाए इमरान खान ने कहा: भारत-पाक के युद्ध का पूरी दुनिया पर पड़ेगा असर
आचार्य महावीर शास्त्री, मानसा के ब्रहमत्व में प्रिंसिपल अनु गोयल ने यज्ञ सम्पन्न कराया।
Image
इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा रविवार से ऑटो और टैक्सी को भी डिसइंफैक्ट किया जा रहा है, ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
अयोध्या मामला : 'नमाज सड़कों पर भी होती है इसका मतलब यह नहीं कि सड़क आपकी'
बदहाल पाकिस्तान की नहीं गई अकड़, अब 'सशर्त' द्विपक्षीय वार्ता की पहल की