बौखलाए इमरान खान ने कहा: भारत-पाक के युद्ध का पूरी दुनिया पर पड़ेगा असर

स्लामाबाद । भारत के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से ही पड़ोसी देश पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है। वह कई मौके पर अपनी इस बेचैनी का प्रदर्शन करता भी रहता है। वह कश्मीर के मसले को भारत का आतंरिक मामला मानने को तैयार नहीं है इसलिए गाहे-बगाहे गीदड़ भभकी देता रहता है। शुक्रवार को अपने देश को संबोधित करते हुए एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमराम खान ने कश्मीर राग अलापा है। खोखली धमकी देते हुए खान ने कहा कि यदि दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्ध होता है तो इसका नुकसान पूरी दुनिया को भुगतना पड़ेगा।
भारत को खुलेआम धमकी देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई की जाती है तो उनकी सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'मैं मोदी को बताना चाहता हूं कि हमारी सेना कश्मीर (पीओके) में कुछ भी करने के लिए तैयार है। दुनिया को यह पता होना चाहिए कि यदि दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध होता है तो पूरी दुनिया को इससे नुकसान होगा। मैं जिससे भी बात करता हूं उसे यह बात जरूर बताता हूं।'
कश्मीर-काल पर आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि मुसलमानों पर जुल्म किया जाता है तब अतंरराष्ट्रीय समुदाय चुप्पी साथ लेता है। उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया देख रही है कि कश्मीर में क्या हो रहा है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि यदि कश्मीरी मुस्लिम नहीं होते तो पूरी दुनिया उनके साथ खड़ी होती।' पीटीआई के नेता ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ खड़ा है। खान ने कहा, 'हमारे कश्मीरी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगभग 80 लाख कश्मीरीयों को देश के बाकी हिस्सों से अलग-थलग रख रही है।
बालाकोट के आतंकी कैंपों पर वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को नकारने वाले इमरान खान ने अब इसे स्वीकार करते हुए कहा है कि भारतीय सेना पीओके में बालाकोट की तरह कुछ कर सकती है। उन्होंने आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप मढ़ते हुए कहा कि वह मुस्लिमों को दूसरी श्रेणी का नागरिक बनाकर रखना चाहती है। वह हिंदुओं को ही श्रेष्ठ समझते हैं। खान ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र की सालाना सभा में कश्मीर मसले को उठाएंगे। खान ने कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में इस मुद्दे को उठाऊंगा। मैंने यूरोप के नेताओं, डोनाल्ड ट्रंप और इस्लामिक देशों के नेताओं को कश्मीर के बारे में बताया है।



Popular posts
उन्होंने बताया कि मरकज से बाहर लाए गए लगभग 2300 लोगों में से 500 लोग जिनमें कोरोना के दिखाई दिए उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया और 1800 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया। हम उन सभी का परीक्षण कर रहे हैं, उनके परिणाम 2-3 दिनों में आएंगे, इससे सकारात्मक संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
दिल्ली में नहीं फैल रहा कोरोना , नियंत्रण में हालात : केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में, 445 में से केवल 40 कोरोना संक्रमित मामले ऐसे हैं, जो लोगों के बीच संपर्क के कारण हुए हैं अन्य मामले विदेश यात्रा और निजामुद्दीन मरकज के कारण हैं। यह कुछ ऐसा है जो मुझे विश्वास दिलाता है कि कोरोना यहां नहीं फैल रहा है, यह नियंत्रण में है।
गैर-सरकारी संगठनों की मदद से, दिल्ली पुलिस 10 दिनों से 6,000 परिवारों को राशन और लगभग 2 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। हम राज्य में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।