4 किमी रोड पर बिछ गए नोटों के कतरन, लूटने के लिए ग्रामीणों के बीच मची होड़

इटावा. बसरेहर थाना इलाके में शनिवार सुबह इटावा-बरेली हाईवे पर बरसेहर से निकले लिंक रोड पर चार किमी के दायरे में नोटों के कतरन बिछे मिले। कतरन में 10, 20, 50 और 100 के नोटों के कतरन शामिल थे। जिसे बटोरने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। कतरन में नए नोटों के टुकड़े भी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, सुबह 5 बजे के आसपास बसरेहर थाना क्षेत्र के राहिन रोड ग्राम शेरपुरा के सामने सुबह करीब चार बजे नोटों की कतरन से भरा ट्रक जा रहा था, इसी दौरान पेड़ में उलझ कर ट्रक पर लगी तिरपाल फट गई। इससे जगह-जगह नोटों की कतरन फैल गई। जिससे करीब चार किलोमीटर के दायरे में नोटों की कतरन की चादर बिछ गई। सूर्य निकलने पर जब चहलकदमी शुरू हुई तो नोटों की कतरन बटोरने के लिए होड़ मच गई। 
इलाकाई लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। जिस रास्ते पर नोटों की कतरन मिली है, वह मार्ग सैफई हवाई पट्टी होते हुए आगरा की ओर जाता है। अमूमन गैरकानूनी गतिविधियों को करने वाले इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। कटे हुए बड़ी तादात में बिखरे हुए नोटों को देख अभी लोग यह तय नही कर पा रहे है कि आखिरकार यह कहां से आए हैं। सबसे बड़ी बात है कि स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच तो जरूर गई है, लेकिन वह भी कुछ समझ नहीं पा रही है कि आखिरकार यह नोट कतरन के रुप में सड़क पर कैसे बिखरे हुए पड़े हैं।


Popular posts
दिल्ली में नहीं फैल रहा कोरोना , नियंत्रण में हालात : केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में, 445 में से केवल 40 कोरोना संक्रमित मामले ऐसे हैं, जो लोगों के बीच संपर्क के कारण हुए हैं अन्य मामले विदेश यात्रा और निजामुद्दीन मरकज के कारण हैं। यह कुछ ऐसा है जो मुझे विश्वास दिलाता है कि कोरोना यहां नहीं फैल रहा है, यह नियंत्रण में है।
एम्स स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हुए दो संक्रमित एम्स ट्रामा सेंटर, दिल्ली स्थित कोविड-19 अस्पताल में आज सुबह ही दो कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया गया है।
गैर-सरकारी संगठनों की मदद से, दिल्ली पुलिस 10 दिनों से 6,000 परिवारों को राशन और लगभग 2 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। हम राज्य में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।
नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाएगी सेना सेना सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के लिए भारतीय सेना नरेला क्वारंटीन सेंटर में मेडिकल टीम बढ़ाने जा रही है। अब यहां चार डॉक्टर और आठ नर्स अपनी सेवाएं देंगे । इससे पहले नरेला क्वारंटीन सेंटर में दो डॉक्टर और दो नर्स सेवाएं दे रहे थे।